6 दिवसीय पुस्‍तक मेला का हुआ शुभारंभ,छात्रों एवं अभिभावकों को मिलेगा पुस्तक मेले का लाभ, पुस्तक मेला में मिल रही NCERT और SCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तकें

0

6 दिवसीय पुस्‍तक मेला का हुआ शुभारंभ,छात्रों एवं अभिभावकों को मिलेगा पुस्तक मेले का लाभ,
पुस्तक मेला में मिल रही NCERT और SCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तकें
कटनी।। सुभाष चौक स्थित साधुराम स्‍कूल परिसर में 6 दिवसीय गणवेश एवं पुस्‍तक मेला का कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार की शाम को शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे। पुस्तक मेला 12 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लगा रहेगा। कलेक्‍टर की पहल पर लगे इस पुस्‍तक मेले में निजी स्‍‍कूलों, पब्लिसर्स तथा बुक सेलर्स के 26 स्‍टॉल लगाये गये हैं। पुस्‍तक मेले में छात्रों, पालकों, अभिभावकों को उचित मूल्‍य पर पुस्‍तकें यहां मेला में मिलेगी। कलेक्‍टर श्री यादव ने छात्रों एवं अभिभावकों से पुस्‍तक मेले का लाभ लेने का आग्रह करते हुए सभी पुस्तक, स्टेशनरी की दर सूची जरुर लगाने की बात कही।
बुक बैंक स्टॉल
साधुराम स्कूल में लगे पुस्तक मेला में कलेक्टर के निर्देश पर एक नवाचार किया गया है। जिसमें जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की शिक्षा एवं पुस्तकों की उपलब्धता हेतु बुक बैंक स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पृथक स्टॉल लगाया गया है। इस बुक बैंक स्टॉल में विद्यार्थी और अभिभावक अपनी पुरानी पुस्तकों को जमा कर सकेंगें। इन पुस्तकों को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा।
ये होंगे लाभान्वित
जिले में 412 अशासकीय शालाओं में दर्ज 84 हजार 97 छात्र और इनके अभिभावक पुस्तक मेला का लाभ उठा सकेंगे। मेले मे स्टेशनरी, गणवेश, कॉपी और पुस्तकें, पालकों, छात्रों और अभिभावकों को प्रतिस्‍पर्धी एवं न्‍यूनतम दर पर उपलब्‍ध कराई जा रही हैं।
ये पुस्तकें मिल रहीं है
पुस्तक मेला में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की एनसीईआरटी और एससीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें मिल रही हैं। इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रकाशित सभी प्रकार की पुस्तकें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्‍वयक केके डेहेरिया, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तनुश्री जैन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज गौतम और शिक्षा प्रभारी विवेक दुबे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *