रामनवमी के अवसर पर साध्वी जनकल्याण समिति द्वारा जरूरतमंदो को किए गए वस्त्र वितरित

रामनवमी के अवसर पर साध्वी जनकल्याण समिति द्वारा जरूरतमंदो को किए गए वस्त्र वितरित
कटनी।। रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र के अवसर पर शहर मे समाजसेवी संस्था साध्वी जनकल्याण समिति द्वारा गरीबों को वस्त्र वितरण किए गए समिति की अध्यक्ष साध्वी निगम ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा हर त्यौहार और शुभ मौके पर गरीबों महिलाओ व अनाथ बच्चों के साथ उनके साथ खुशी बांट कर मनाया जाता है। चैत्र नवरात्र के समापन व रामनवमी के अवसर पर गरीब जनों को वस्त्र वितरण किए गए जो कि शहर के स्टेशन एरिया दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को दिए गए। इस दौरान साध्वी जनकल्याण समिति के सदस्य नंदनी निगम, मंदीप टूटेजा,कुलदीप नायक,आबिद खान,रुचि अग्रहरि, उमा यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।