अजय सिंह को कोतवाली और अभिषेक चौबे को माधव नगर थाने की कमान, एसपी ने जारी किया आदेश

अजय सिंह को कोतवाली और अभिषेक चौबे को माधव नगर थाने की कमान, एसपी ने जारी किया आदेश
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने देर रात शहर के दो बड़े थाने मे फेरबदल किया है। 10 अप्रैल की देर रात जारी आदेश के तहत एसपी श्रीरंजन ने कोतवाली थाने का प्रभार जबलपुर से स्थानांतरित होकर कटनी आए एवं पूर्व मे कोतवाली में पदस्थ रह चुके निरीक्षक अजय सिंह को सौंप दिया है। इसके साथ ही माधव नगर थाने का प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे को बनाया गया है।