प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण सिनोद की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार लड़की के प्रेमी के साथ मृतक ने की थी मारपीट और मिलने पर अपनी लड़की को लगाता था डाँट फटकार,तब अपचारी बालक ने रच डाली युवक की हत्या की साजिश

0

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण सिनोद की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार
लड़की के प्रेमी के साथ मृतक ने की थी मारपीट और मिलने पर अपनी लड़की को लगाता था डाँट फटकार,तब अपचारी बालक ने रच डाली युवक की हत्या की साजिश
कटनी।। कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी मे वेलवेदर स्कूल के पास 9 अप्रैल को हुई एक युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने युवक की हत्या का राज खोलते हुए एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अपचारी बालक की मृतक की पुत्री से प्रेम प्रसंग होनें के कारण आरोपी द्वारा बात की जाती थी। इसका विरोध मृतक सिनोद कोल उर्फ लल्लू द्वारा किया जाता था। अपचारी बालक ने युवक के साथ मारपीट करतें हुए पत्थर पटक कर की हत्या किए जाने की बात कबूल की है। इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला पुलिस द्वारा 72 घण्टो में ही अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा किया है। गत 9 अप्रैल को वेलवेदर स्कूल के पास बबलू पाल के खेत के बाजू से रोड के किनारे पुरैनी में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू की जहाँ मृतक की पहचान सिनोद कोल उर्फ लल्लू निवासी पुरैनी के रूप मे हुई थी जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेहरे पर पत्थर पटक कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र के द्वारा टीम के साथ संदहियों से पूछताछ की गईं, पूछताछ के दौरान संदेही अपचारी बालक ने बताया कि इसके घर के पास ही मृतक सिनोद कोल उर्फ लल्लू पहलवान का घर है जिसकी लड़की से पिछले लगभग तीन साल से गर्ल फ्रेंड है करीब तीन महीने पूर्व मृतक ने अपनी लड़की के साथ इसे देख लिया था और इसके साथ मारपीट की थी और उसके बाद से ही मृतक अपनी लड़की को डाँटता फटकारता और मिलने से रोकता था तब मृतक की पुत्री ने सारी बात अपचारी बालक को बताई।

दारू पिलाने के बहाने ले गया ओमप्रकाश साहू की प्लांटिग,कर दी हत्या
08 अप्रैल 2025 को खैर माता जवारा जुलूस के दौरान मृतक की पुत्री अपचारी बालक से मिली जिसके बाद अपचारी बालक लल्लू को जवारा जुलूस से दारू पिलाने के बहाने ओमप्रकाश साहू की प्लांटिग वेल वेदर स्कूल के पास ले गया जहाँ पर मृतक लल्लू को दारू न मिलने पर गाली गलौच कर लपटा लपटाई करने लगा और ये दोनो एक दूसरे को मारने लगे जिनके मध्य संघर्ष हुआ जिसमें मृतक लल्लू कोल द्वारा अपचारी बालक के दाहिने हाथ की कलाई एवं अंगुली में दाँत से काँट दिया तब बाल अपचारी ने मृतक को पत्थरों से बार बार सिर व चेहरे में मारकर उसका चेहरा कुचल कर हत्या कर दिया और अपने घर भाग गया।
खून के धब्बे छींटे धोकर साफ कर दिया
हत्या करने के बाद अपचारी बालक ने कपड़े, शरीर पर लगे खून, धूल मिट्टी और चोटो को पानी से साफ किया एवं शर्ट पेंट जिसमें खून के धब्बे छींटे मिट्टी लग गई थी उन्हे भी धोकर साफ कर दिया। जींस घर में ही टांग दिया एवं शर्ट को राजकुमार कोल के खेत में फेंककर वहाँ से चला गया और बाद में अपचारी बालक द्वारा घर में रखे हुए जींस पैंट एवं खेत में फेंकी गई शर्ट को उठाकर डी०ए०व्ही० स्कूल के पास खेत में सूखा कचरा पत्ते इकहट्टे कर जींस और शर्ट को जलाने लगा जो गीले होने से नही जले तब कपड़ों को एक गड्डे में डालकर छिपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *