नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में अब तक 11 एफआईआर दर्ज

नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में अब तक 11 एफआईआर दर्ज
कटनी।। फसल अवशेष नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन का सख्त रुख निरंतर जारी है। जिले में अब तक विभिन्न पुलिस थाना में 14 व्यक्तियों के विरुद्ध 11 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इधर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने किसान भाइयों से भूमि की उर्वरता को सुरक्षित रखने और आग लगाने से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों के मद्देनजर नरवाई नहीं जलाने का आग्रह किया है। फ़सल अवशेष नरवाई जलाने पर पुलिस थाना उमरियापान में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत बीते शुक्रवार को पिपरिया शुक्ल ढीमरखेड़ा निवासी आनंद पटेल और सुग्रीव प्रसाद कुर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। ग्राम पिपरिया शुक्ल के ग्राम कोटवार सूरज प्रसाद दाहिया ने पंचनामा और हल्का पटवारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर एफ आई आर दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेखित किया गया है कि हल्का पटवारी नंबर 44 के खसरा नंबर 607 में आनंद पटेल ने और खसरा नंबर 623 में सुग्रीव प्रसाद कुर्मी ने नरवाई में आग लगाया है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा नरवाई के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन है। इसके अलावा स्लीमनाबाद पुलिस थाना में शुक्रवार की देर शाम ग्राम धरवारा निवासी प्रमोद पटेल के विरुद्ध नरवाई जलाने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।धरवारा पटवारी उमेश कुशवाहा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उल्लेखित है कि धरवारा खसरा नंबर 1278 रकवा नंबर 0.84 हेक्टेयर भूमि,जिसके भूमि स्वामी लखन लाल पिता डेलन राम हैं। इस भूमि पर सिकमी कृषक प्रमोद पटेल निवासी धरवारा द्वारा आग लगाया जाना पाया गया। पटवारी के मौका मुआयना और पंचनामा के आधार पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश के उल्लंघन करने के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। हल्का पटवारी ग्राम जरवाही नंद लाल ताम्रकार ने पुलिस थाना माधवनगर को दिये पंचनामा ,प्रतिवेदन पत्र में लिखा है कि ग्राम गैतरा निवासी भूमि स्वामी सह खातेदार शिवकुमार पिता ईश्वरी प्रसाद पटेल ने खसरा नंबर 1146 में गेहूं की फसल काटने के बाद आग लगा दिया था।इस पर शिवकुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।एक अन्य मामले में पुलिस थाना कैमोर में मुकेश कोरी निवासी घोरवई थाना बदेरा जिला मैहर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मुकेश कोरी ग्राम पड़रेही में तीर्थ पांडेय और नारायण पाण्डेय के खसरा नंबर 112 रकवा 1.29 हेक्टेयर भूमि को ठेके पर लेकर कृषि कार्य करता है। फसल कटाई के बाद फसल अवशेष को मुकेश ने जला दिया था।इस पर पड़रेही हल्का पटवारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने पंचनामा और मौका मुआयना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर मुकेश कोरी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा दिया।