गुंडे बदमाशों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी-थाना प्रभारी माधवनगर दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने की पैदल पेट्रोलिंग

गुंडे बदमाशों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी-थाना प्रभारी माधवनगर
दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने की पैदल पेट्रोलिंग
कटनी।। माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की। बाजार में अवस्थित रूप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया एवं व्यापारियों को अव्यवस्था न फैलाने के लिए जागरूक रहने को कहा। थाना प्रभारी माधव नगर अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में माधव नगर बाजार क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पुलिस दलबल के साथ पेट्रोलियम की गई। इस दौरान सुनसान क्षेत्र में अनायास खड़े पाए गए आवारा तत्वों को फटकार लगाते हुए उनसे वहां मौजूद होने का कारण पूछा गया। थाना प्रभारी श्री चौबे ने कहा कि क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस के द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही अवश्य की जाएगी।