10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे इसी क्रम में थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवार नेहा मौर्या को विश्वसनीय मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी जो स्थायी वारंटी दिलीप मिश्रा पिता राज कुमार मिश्रा उम्र 34 साल निवासी लखापतेरी शंकर मंदिर के पास थाना माधवनगर को घेराबंदी कर पकड़ा उक्त स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त स्थायी वारंटी को पकड़ने में चौकी प्रभारी निवार नेहा मौर्या, सउनि रमाकांत दुबे, कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर.मनीष असैया, गौरव सेन, देवेश कुमार, अरबिन्द कुशवाहा ,बकील यादव की सराहनी भूमिका रही।