आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
कटनी।। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने कैंडल जलाकर मृतकों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, तहसीलदार नगर बीके मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लिपिक गण मौजूद रहे।