जनसुनवाई में सुनीं 122 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

0

जनसुनवाई में सुनीं 122 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश
कटनी।। कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे 122 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। यह जनसुनवाई समस्त उपखंड, तहसील एवं जनपद पंचायत सहित ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, विंकी उइके एवं ज्योति लिल्हारे मौजूद रहे।

ट्रांसफॉर्मर बदलवायें
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत ढुढरी के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए कलेक्टर श्री यादव को बताया कि विगत 60 दिनों से ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के वरिष्ठ अफसरों से की गई परंतु शिकायत का निराकरण नहीं किया गया। ट्रांसफार्मर बंद होने से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने बिजली विभाग को निश्चित समयावधि में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उद्यम क्रांति योजना के तहत ऋण दिलायें
ग्राम निवार निवासी नरेश सिंह ने आवेदन देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ऋण लेकर स्‍वरोजगार करना चाहता हूँ, परंतु लगातार चक्कर काटने के बाद भी बैंक द्वारा ऋण नहीं दिया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने महाप्रबंधक उद्योग विभाग को समय-सीमा में शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक अन्‍य आवेदक ग्राम खमतरा तहसील बहोरीबंद निवासी अदिति सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत मैं अपनी किराना दुकान का विस्तार करना चाहती हूँ। लेकिन फॉर्म भरने के 6 माह बाद भी मुझे ऋण स्वीकृत नहीं किया गया है। इस पर भी महाप्रबंधक उद्योग विभाग को शिकायत का निराकरण के निर्देश दिये गए।
राशन पर्ची बनवायें
जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत बड़गांव निवासी राजेन्द्र कुमार लोधी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2024 में मैंने राशन पात्रता पर्ची हेतु आवेदन किया था परंतु मुझे अभी तक राशन पात्रता पर्ची प्रदान नहीं की गई है। इस पर कलेक्‍टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निश्चित समयावधि में पात्रता अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

दिलायें अनुग्रह राशि
ग्राम लुरमी निवासी नवल किशोर चौधरी ने आवेदन देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का स्वर्गवास 2023 में बीमारी से हो गया था। मेरी पत्नी के नाम से संबल कार्ड बना हुआ है। मैं गरीबी रेखा में आता हूँ। मुझे संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि दिलाई जाय। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा को निश्चित समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed