पशु तस्करी के फरार सरगना तथा अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार

0

अजय नामदेव की रिपोर्ट 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा जिले भर में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। 03.05.2025 को मुखबिर सूचना पर से गुरूकृपा ढ़ाबे के पास अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू के मकान से आरोपगण मुस्तहीफ खान निवासी ग्राम उमरपुर जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) तथा मोहम्मद नसीम निवासी खूथी जिला सतना के कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस के जप्त की गई थी जो कि उक्त पिस्टल लेकर पशु तस्करी को अंजाम देने जा रहे थे । उक्त मामले में आरोपीगण अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू तथा उसका भाई वाजिद खान घटना दिनांक से फरार थे । साथ ही दिनांक 03.05.2025 को ही उक्त आरोपियों द्वारा एक पिकअप में मवेशी भरवाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर पशु क्रूरता अधिनियम तथा म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधि. के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया था जिसमें भी आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू फरार था । आरोपी पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दस हजार रू का ईनाम भी घोषित किया गया था । इसी क्रम में थाना प्रभारी कोता निरी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में थाना कोतमा पुलिस के सयुक्त प्रयास एवं घेराबंदी से फरार पशु तस्कर अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू पिता मोह. अखलाक निवासी कोतमा तथा उक्त दोनो मामलों में संलिप्त अन्य आरोपी पशु तस्कर मोहित सिंह परिहार पिता सतेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम इटमा थाना नागौद जिला सतना हाल निवासी बुढार को गिरफतार किया गया गया है । दोनों आरोपियों पशु तस्करों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है । आरोपियों से पूछतांछ कर आगे कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि विनय सिंह , सउनि गोविन्द प्रजापति , सउनि अजीत सिंह थाना अजाक प्र.आर रामखेलावन यादव, आर0 गुरू प्रसाद चतुर्वेदी ,आर0 भानू प्रताप सिंह तथा चा0आर0 अनिल की सहाहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed