खेतों को पाटकर भूमाफिया अब कर रहा प्लाटिंग।

0

सुधीर यादव (9407070722) 

 

मनमानी तरीके से बिना नियम कायदे नगरीय क्षेत्र में बन रही कालोनी। प्रशासन जानकर भी बना अंजान।

शहडोल – जिले के ब्योहारी अन्तर्गत तालाब की मेढ़ सहित कृषि भूमि को पाट कर भू माफिया कर रहा प्लाटिंग! नगरीय क्षेत्र में नगरिया मंदिर के पीछे बने तालाब के बगल के खेतों को पाट समतल कर वहां प्लाटिंग की जा रही है। राजस्व अमले से सांठगांठ कर भू माफिया बिना भूमि डायवर्ट के प्लाटिंग कर कालोनी का निर्माण करा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन को गलत जानकारी देकर भू माफिया मनमानी पर उतारू है। नगर के बीच बार्ड क्र-12 नगरिया मंदिर के पीछे तालाब की मेंढ़ सहित खेतों को पाटकर प्लाटिंग की तैयारी की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम सौम्या आनंद ने तत्काल मौके पर काम बंद करने के सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद ट्रैक्टरों से की जा रही पटाई का काम रोक दिया गया था लेकिन चोरी छुपे पटाई का काम चलता रहा।और अब समतलीकरण की गई उक्त भूमि पर प्लाटिंग हेतु चूना डालकर प्लाट काटे जा रहे हैं। नगर के बीच बार्ड क्र-12 में बनी प्राचीन नगरिया मंदिर के पीछे स्थित नर्मदा तालाब के बगल के खेतों और तालाब को किनारे से पाटते हुए भूमाफिया वहां प्लाटिंग की तैयारी में लगा हुआ है। लोगों की मानें तो किसी स्थानीय रिटायर राजस्व अधिकारी के पट्टे का दो एकड़ का खेत खरीद कर वहां बगल में बनें प्राचीन नर्मदा तालाब के किनारे का कुछ भाग पाटकर वहां प्लाटिंग हेतु चूना डाला जा रहा है। इस बात की सूचना भी स्थानीय लोगों ने तहसीलदार व पटवारी को दी लेकिन मौक़े में कोई नहीं पहुंचा।

चर्चाओं की मानें तो इस काम को रीवा का कोई राजू सोनी यहां अपने स्वजातीय भाजपा नेता के साथ मिलकर यहां की कृषि योग्य भूमियों को एकड़ में खरीद कर उसके आसपास की सरकारी नजूल व सार्वजनिक निस्तारण की भूमियों को भी सामिल कर वहां छोटे छोटे प्लाट बना कालोनी का निर्माण करा रहे हैं। इस काम में यहां के एक स्थानीय भाजपा नेता के सामिल होने से यहां का प्रशासनिक अमला कुछ करने से कतराता है। जिससे यहां रेलवे रोड में सिंचाई विभाग के पीछे बार्ड क्र-09 में तथा रीवा रोड में ताम्रकार पेट्रोल पंप के पास बार्ड क्र-01कंजरान में और अब नगरिया मंदिर के पीछे शुरु है अवैध प्लाटिंग का कारोबार।

यहां का प्रबुद्ध वर्ग प्राचीन नर्मदा तालाब को बचाने लोगों से लगा रहा गुहार।

स्थानीय प्रशासन बना मूक दर्शक। भू माफिया की कार्यशैली से लोगों में भड़क रहा आक्रोश।

 

एसडीएम सौम्या आनंद IAS का कथन

सूचना मिली थी मैं मौके में गई थी। भूस्वामी ने अपना खेत बनाने की बात बताई थी। यदि आपके पास कोई साक्ष्य है। तो बताओ। यहां नियम विरुद्ध कोई काम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed