समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के.खान ने कोतवाली थाने पहुंचकर राजस्व चोरी के सम्बन्ध मे थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

0

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के.खान
ने कोतवाली थाने पहुंचकर राजस्व चोरी के सम्बन्ध
मे थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन


कटनी।।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के.खान ने कोतवाली पहुँचकर राजस्व की चोरी के सम्बन्ध मे कोतवाली थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौपा हैं। जिसमें डॉ. ए के खान ने आरोप लगाया हैं कि रोहित कुमार राजर्षि पिता वीरेन्द्र कुमार राजर्षि, पता सिंघ आटो स्टोर्स हनुमानगंज, रघुनाथगंज वार्ड कटनी पुलिस थाना कोतवाली एवं ललित कुमार मित्तल पिता सी.आर. मित्तल पता-अंकित ट्रेकॉम प्रा.लि. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कटनी और मुकेश बर्मन पिता सुखदेव प्रसाद बर्मन पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कटनी, सूरज गुप्ता पिता स्व. रामधनी गुप्ता, पता जयप्रकाश वार्ड नईबस्ती,शेख सिद्दीकी सहायक ग्रेड-III प्रभारी उप पंजीयक उप-पंजीयक कार्यालय कटनी द्वारा छल, कपट, कर शासन को कम गाईड लाईन संपत्ति पर दर्शाकर लाखों रूपये का आर्थिक हानि पहुंचाने का अपराध किया गया हैं
जानकारी मे बताया गया कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा
शासन को अचल सम्पत्ति मौजा झिंझरी न.बं. 223 प.ह.नं. 29/46, वर्तमान प०ह०- झिंझरी, क्रमांक 38, रा०नि०म० – मुडवारा, तहसील-कटनी स्थित महाराणा प्रताप वार्ड क. 43 की भूमि की वास्तविक / भौगोलिक स्थिति महावीर कालोनी के पीछे, झिंझरी, कटनी मे रोहित कुमार राजर्षि पिता वीरेन्द्र कुमार राजर्षि, पता सिंघ आटो स्टोर्स हनुमानगंज, रघुनाथगंज वार्ड कटनी पुलिस थाना कोतवाली एवं ललित कुमार मित्तल पिता सी.आर. मित्तल पता-अंकित ट्रेकॉम प्रा.लि. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कटनी द्वारा 26.07.2024 को म०प्र० शासन के जिला पंजीयक कटनी से दुरभिसंधि कर छल, कपट, प्रवंचना, धोखाधड़ी कर उक्त भूमि की भौगोलिक स्थिति जहां पर गाईडलाईन 80,00,000 रूपए एकड़ थी को छिपाकर बैनामा कमांक/ई पंजीकरण संख्या – MP208052024A1955611 में पृष्ठ कमांक- 7 के पैरा कमांक / नोट- 1 में विक्रयशुदा भूमि को बिलहरी रोड से आधा किलोमीटर दूर दिखाकर मात्र- 31,38,500 रूपए गाईड लाईन के आधार पर स्टॉम्प शुल्क दिया है, जो इस प्रकार शासन के साथ छल, कपट, धोखाधड़ी, प्रवंचना कर, टैक्स चोरी कर अपराध घटित किया है, वही लोकसेवक होते हुए, लोक दायित्व से विमुख होकर, म०प्र० शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने का अपराध, शेष लोगों से मिलकर घटित किया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के.खान ने ज्ञापन शॉप वैधानिक कार्रवाई की मांग की हैं इस कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने जानकारी मे बताया कि उक्त आवेदन प्राप्त कर लिया गया हैं जो पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर को भेजा जाएगा जिस पर कलेक्टर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed