बारहवीं में जिला gpm टापर परि सिंघई को उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा सम्मानित किया गया।

GPM – आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल गौरेला की छात्रा परि सिंघई पिता संदीप सिंघई गौरेला ने कक्षा बारहवीं में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर जिले में टाप किया है।
आज रायपुर में विस्तार न्यूज चैनल द्वारा छत्तीसगढ़ में टापर्स छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का आयोजन किया, जिसमें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की परि सिंघई को उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा दस हजार रुपए नगद, चांदी का सिक्का,मेमेन्टो से पुरस्कृत किया गया।
परि सिंघई की उपलब्धि से नगर गौरेला सहित समूचा जिला गौरांवित हुआ है,उनकी इस सफलता के लिए नगरवासियों एवं जिला वासियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।