वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ नरेन्द्र राय पंचतत्व में विलीन हुए। कांग्रेस जनों ने पार्टी का तिरंगा ध्वज पहनाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

जीपीएम – जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के वयोवृद्ध वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ नरेन्द्र राय का दिनांक 13 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया।
निधन की सूचना सुनते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। कांग्रेस जनों ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है।
डॉ नरेन्द्र राय अपने जीवन में भर कट्टर कांग्रेसी रहें हैं वे अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक प्रदेश स्तर के सभी बड़े पदों में रहें।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व श्री अजीत जोगी के परम मित्र रहे जब जोगी कांग्रेस छोड़ अपनी नयी पार्टी बनायी तब भी डा राय कांग्रेस छोड़कर नहीं गए।
दिनांक 14 जुलाई को उनके पैतृक गांव रूमगा में नम आंखों से भारी संख्या में क्षेत्र के लोग परिवार के लोग एवं कांग्रेस जनों श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने बताया कि डाक्टर साहब कांग्रेस पार्टी के पालक के रूप में थे,उनका कांग्रेस के प्रति लगाव दृढ़ था, पार्टी की हर बैठकों में शामिल होते, धरना आंदोलन किसी भी पार्टी के कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर हो य प्रादेशिक य राष्ट्रीय स्तर पर सभी जगह इनकी मौजूदगी रहती थी।
पार्टी एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए डाक्टर साहब ने अपना संपूर्ण जीवन दिया।
उनकी अंतिम इच्छा थी उनका दिवंगत पार्थिव देह को कांग्रेस पार्टी के तिरंगे झंडे को ओढ़ाकर निकाला जाए।
उनकी अंतिम इच्छा को परिवारजनों के साथ मिलकर कांग्रेसी नेताओं ने पूरा किया।