वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल का गुम मोबाइल कोतवाली पुलिस ने खोजा, तत्परता से बढ़ा जनता का भरोसा

0

गिरीश राठौड़ 

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल का गुम मोबाइल कोतवाली पुलिस ने खोजा, तत्परता से बढ़ा जनता का भरोसा

 

अनूपपुर। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल का गुम हुआ मोबाइल को अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने तकनीकी मदद और सतर्कता से खोज निकाल कर वापस सौंप दिया है। यह मामला कुछ दिन पूर्व का है, जब पत्रकार प्रेम अग्रवाल का मोबाइल फोन कहीं गिर गया था और काफी प्रयासों के बाद भी नहीं मिल सका। उन्होंने इस संबंध में तत्काल अनूपपुर थाना प्रभारी को सूचना दी थी।

 

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद जैन के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साधनों और टीमवर्क के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और अंततः उसे ढूंढने में सफलता प्राप्त की। शुक्रवार को थाना परिसर में स्वयं प्रेम अग्रवाल को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया।

 

मोबाइल वापस पाकर प्रेम अग्रवाल ने थाना प्रभारी अरविंद जैन एवं उनकी टीम का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदार कार्यप्रणाली आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति भरोसा और सम्मान को और गहरा करती है।

 

उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी घटनाओं में भी पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता दिखाती है कि वह वास्तव में जनसेवा के लिए समर्पित है। वहीं, थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि नागरिकों की सहायता करना और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना ही पुलिस का पहला कर्तव्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस बल भविष्य में भी इसी तरह आम जनता की मदद के लिए तत्पर रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed