राजेन्द्रग्राम के तीन युवकों ने बचाई घायल की जान, राहवीर योजना अंतर्गत भेजा गया पुरस्कार प्रस्ताव

गिरीश राठौड़
राजेन्द्रग्राम के तीन युवकों ने बचाई घायल की जान, राहवीर योजना अंतर्गत भेजा गया पुरस्कार प्रस्ताव
अनूपपुर। बेनीबारी से तुलरा मार्ग पर 12 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक को समय पर उपचार दिलाकर जान बचाने वाले
राजेन्द्रग्राम निवासी आशुतोष सिंह ,सुनील गुप्ता, व आशीष सेन को राहवीर योजना के अंतर्गत पुरस्कार हेतु प्रस्तावित किया गया है। तीनों ने घायल युवक को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,
जिससे गोल्डन आवर में उपचार संभव हो सका। करणपठार थाना द्वारा तीनों युवकों का प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर योजना को जिले में सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है
।