अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

गिरीश राठौड़
अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
अनूपपुर/ पवित्र नर्मदा मंदिर अमरकंटक परिसर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को नशे की बुराइयों और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुष्पराजगढ़ एसडीओपी, अमरकंटक थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस पहल का उद्देश्य जनजागरूकता फैलाकर समाज को नशामुक्त बनाना है। कार्यक्रम में लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई
।