“सजग” और “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत ब्यौहारी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
बालिकाओं की सुरक्षा और नशा मुक्ति पर दिया गया सशक्त सामाजिक संदेश
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत शिवालय मैरिज गार्डन में आज बालिकाओं की सुरक्षा और नशा उन्मूलन के उद्देश्य से “सजग” एवं “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर एक संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं पुलिस और समाज के बीच रचनात्मक संवाद को प्रोत्साहित करना रहा।
700 से अधिक लोगों की सहभागिता
इस जागरूकता कार्यक्रम में  विधायक शरद कोल, पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, थाना प्रभारी  अरुण पाण्डेय समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। अनुमानतः 700 से अधिक लोगों ने सहभागिता की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सामाजिक संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद अथर्व पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने नारी सुरक्षा और नशा मुक्ति पर प्रेरणादायक गीत व नाट्य प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया और एक सकारात्मक सामाजिक संदेश दिया।
विधायक  का प्रेरणादायक वक्तव्य
विधायक  शरद कोल ने कहा, “आज की बालिकाएं समाज का भविष्य हैं। उनके आत्मविश्वास, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को सजग रहना होगा। नशा युवाओं को गर्त में ले जाता है, इससे बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा, “शहडोल पुलिस बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। समाज की सहभागिता से हम एक सुरक्षित, सशक्त और नशा मुक्त वातावरण बना सकते हैं।”
महिला उप निरीक्षक वर्षा बैगा ने साझा किया संघर्ष
महिला थाना शहडोल की उप निरीक्षक श्रीमती वर्षा बैगा ने अपने जीवन संघर्ष की कहानी साझा की, जिससे उपस्थित बालिकाएं और महिलाएं प्रेरित हुईं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
जनसंवाद और सवाल-जवाब सत्र
कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों से खुले मंच पर सवाल किए, जिनका समाधान सरल भाषा और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से किया गया। इससे समाज में विश्वास और संवाद की भावना मजबूत हुई।

समापन और आभार
अंत में थाना प्रभारी  अरुण पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आमजन का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम ने एक जिम्मेदार और जागरूक समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed