कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में आज से श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं से भागीदारी की अपील

0

गिरीश राठौड़

कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में आज से श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं से भागीदारी की अपील

पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम में 27 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है। यह सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन तपस्वी पूज्य बाबा कल्याण दास जी महाराज के आशीर्वाद व आचार्य स्वामी सच्चिदानंद महाराज की प्रेरणा से संपन्न होगा।

 

अमरकंटक/श्री अष्टोत्तर शत् महापुराण कथा एक अत्यंत दुर्लभ, गूढ़ एवं पौराणिक ग्रंथ है, जिसमें आत्मविजय, धर्म की स्थापना और शत्रु-विनाश की दिव्य शिक्षाएं समाहित हैं। कथा के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक जागरण, धर्म प्रचार एवं जनकल्याण का संदेश प्रसारित किया जाएगा। कथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को संत संगति, सत्संग एवं आध्यात्मिक शांति का अनुभव प्राप्त होगा।

 

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक न सिर्फ धार्मिक आयोजन करता है, बल्कि सामाजिक सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। परिक्रमावासियों को निःशुल्क भोजन, आवास, स्वास्थ्य सुविधा जैसी सेवाएं आश्रम के माध्यम से दी जाती हैं। आश्रम में नियमित रूप से श्रीमद्भागवत कथा, रामकथा, भजन संध्या, यज्ञ एवं शतचंडी पाठ जैसे आयोजन होते रहते हैं।

 

इसके अलावा, आश्रम द्वारा संचालित गौशाला में सैकड़ों गौमाताओं की सेवा की जाती है। वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण व वंचित समुदायों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

 

आश्रम परिवार ने समस्त श्रद्धालुजनों, धर्मप्रेमियों, साधु-संतों और परिक्रमावासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।

अमरकंटक से श्रवण उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed