श्रावण मास में अमरकंटक में आरंभ हुई अष्टोत्तर शत् शिव महापुराण कथा

0

गिरीश राठौड़

 

बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद एवं स्वामी सच्चिदानंद के सान्निध्य में संपन्न हो रहा है आयोजन

 

अमरकंटक। श्रावण मास के पावन अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में धार्मिक एवं आध्यात्मिक वातावरण से ओतप्रोत श्री अष्टोत्तर शत् शिव महापुराण कथा का शुभारंभ श्री कल्याण सेवा आश्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह सप्त दिवसीय आयोजन 27 जुलाई 2025 (श्रावण शुक्ल तृतीया, मघा नक्षत्र, रविवार) से आरंभ होकर 2 अगस्त 2025 (श्रावण शुक्ल अष्टमी, विशाखा नक्षत्र, शनिवार) तक चलेगा।

 

इस भव्य आयोजन का शुभारंभ एक शोभायात्रा के साथ हुआ जिसमें कथा व्यास के लिए विशेष रूप से सजाया गया रथ आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में 108 ब्राह्मणों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत वातावरण ने नगर को शिवमय कर दिया।

 

आयोजन परम पूज्य तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज के आशीर्वाद एवं आचार्य स्वामी सच्चिदानंद महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न हो रहा है। व्यास पीठ से कथा वाचन भागवत मयंक पंडित संतोष शास्त्री महाराज द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक श्रद्धालु कथा का श्रवण कर सकते हैं।

 

इस आयोजन के मुख्य संयोजक श्रीमती माया गुप्ता एवं महिला मंडल हैं, जो समर्पण भाव से सभी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। कथा के साथ-साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान, पूजन एवं हवन भी संपन्न किए जा रहे हैं। कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें साधु-संतों सहित सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

 

यह आयोजन न केवल धार्मिक ज्ञान का स्रोत है, बल्कि आत्मिक शांति, भक्ति और मोक्ष की ओर प्रेरणादायक मार्ग भी प्रदान करता है। विभिन्न वर्गों की भागीदारी से यह आयोजन सामाजिक एकता और समरसता का संदेश भी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed