भोपाल में सिंधु समाज की प्रतिभाओं का होगा भव्य सम्मान समारोह

0

रविंद्र भवन में 17 अगस्त को भारतीय सिंधु सभा करेगी आयोजन

सुधीर यादव (9407070722) 

शहडोल।सिंधी/सिंधु समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और समाज में प्रेरणा देने के उद्देश्य से भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी मेला समिति द्वारा एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह दिनांक 17 अगस्त 2025 को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर के उन विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, कला, खेल, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

भारतीय सिंधु सभा के शहडोल संभाग प्रभारी गौतम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रांतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकें।

सम्मान समारोह में उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय शैक्षणिक प्रदर्शन किया है। इसमें कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत, कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत एवं स्नातक स्तर की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

गौतम राज ने बताया कि शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा समाज के उन प्रतिभाओं को भी यह मंच सम्मानित करेगा जिन्होंने प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, साहित्य, खेल, कला, सामाजिक सेवा या अन्य किसी रचनात्मक क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। उनका यह सम्मान समाज के भीतर सकारात्मक सोच और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करेगा।

समारोह में प्रदेशभर के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षाविद्, समाजसेवी, राजनेता एवं सिंधु समाज के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिससे यह आयोजन और भी आकर्षक एवं प्रेरणादायी बनेगा।

भारतीय सिंधु सभा द्वारा इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज की जड़ों को मजबूत करना, नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ना और उन्हें उनके कार्यों के लिए सामाजिक स्तर पर मान्यता प्रदान करना है।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को पूर्व में अपना नाम पंजीकृत कराना आवश्यक है। समारोह का संचालन भारतीय सिंधु सभा की प्रांतीय समिति द्वारा किया जाएगा और आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति की तैयारियां जोरों पर हैं।

इस भव्य आयोजन को लेकर सिंधु समाज में उत्साह का माहौल है। समाज के लोगों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को न सिर्फ प्रेरणा मिलती है बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी और अधिक गहरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed