आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ

0

आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ


कटनी।। नगर में आवारा श्वानों की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) यूनिट की शुरुआत कर दी है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। विगत 5 जून को अमकुही स्थित जल शोधन संयंत्र परिसर में बनाए गए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करते हुए दोनों अधिकारियों ने शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। निगमायुक्त के निर्देश पर सोमवार से अभियान की शुरुआत करते हुए माधव नगर के एडीएम लाइन और शांति नगर क्षेत्र में डॉग केचर नेट के माध्यम से आवारा श्वानों को सुरक्षित पकड़ा गया। अब तक कुल 4 आवारा श्वानों को वाहन पिंजरे से एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में भेजा गया है, जहां उनका ऑपरेशन एवं उपचार किया जाएगा।

समस्या से मिलेगी राहत : निगमायुक्त
निगमायुक्त नीलेश दुबे ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में जनसंख्या नियंत्रण के लिए श्वानों का ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही आक्रामक किस्म के श्वानों को भी यहां लाकर उपचार पश्चात पुनः छोड़ा जाएगा। इससे शहर में आवारा श्वानों की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलने की उम्मीद है।

श्वान पालकों से अपील
स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनी ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। श्वान पालक अपने पालतू श्वानों को निर्धारित स्थल पर बांधकर रखें, जिससे अभियान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed