रीवा का विनय मिश्रा बना ‘ज्योतिष ठग’, शहडोल की महिला से नौकरी और अंधविश्वास के नाम पर 20 लाख की ठगी

कुंडली दिखाकर डराया, अंधविश्वास का बनाया शिकार
सूत्रों के अनुसार, विनय मिश्रा ने शुरुआत में अंजू पाण्डेय से संपर्क साधा और कुंडली दिखाने के बहाने परिवार पर संकट बताया। उसने यहां तक कह दिया कि सावन के नक्षत्र में बच्चों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है और मौत का साया परिवार पर है। इन बातों ने पीड़िता और उसके परिवार को मानसिक रूप से भयभीत कर दिया।
भावनाओं से खेला, परिवार की आर्थिक स्थिति का लिया अंदाजा
डरी-सहमी महिला ने अपनी समस्याएं मिश्रा को बताईं। इसी दौरान उसने परिवार की आय, संपत्ति और आर्थिक स्थिति का बारीकी से अंदाजा लगाया। जब उसे पता चला कि परिवार का स्थायी आय स्रोत है, तो उसने सुनियोजित तरीके से ठगी का खेल शुरू किया।
नौकरी का लालच और गहनों की ठगी
धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद विनय मिश्रा, उसकी पत्नी वंदना पाण्डेय और सहयोगी ललिता पाण्डेय ने महिला को आंगनवाड़ी क्लर्क की नौकरी दिलाने का लालच दिया। इस बहाने पहले 62 हजार रुपये मोबाइल बैंकिंग और नगद लिए गए, इसके बाद करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी ठग लिए।
पीड़िता ने जुटाई हिम्मत, पुलिस ने दर्ज किया केस
लंबे समय तक ठगी का शिकार होने के बाद आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पूरे मामले की शिकायत थाना कोतवाली शहडोल में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित विनय मिश्रा के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।