सांसद हिमाद्री सिंह एवं विधायक जयसिंह मरावी पहुंचे दौलत मनमानी के प्रतिष्ठान ‘ब्रांड युवा’, कोयलांचल के विकास को लेकर हुई अनौपचारिक चर्चा

बुढार/धनपुरी।
शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं जैतपुर क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी रविवार को अचानक बुढार पहुँचे और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सिंधी समाज बुढार के अध्यक्ष एवं कारोबारी दौलत मनमानी के प्रतिष्ठान ब्रांड युवा पर उनसे अनौपचारिक मुलाक़ात की। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता, समाजसेवी, व्यापारी और कई नागरिक भी वहाँ पहुँच गए और माहौल एक छोटे से जनसंवाद का रूप ले लिया।
अनौपचारिक चर्चा के दौरान क्षेत्र की जनता ने बढ़ती कीमतों, रेलवे की समस्याओं और कोल इंडिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। कोयलांचल के विकास को लेकर लोगों ने अपनी अपेक्षाएँ भी साझा कीं।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा –
“कोयलांचल क्षेत्र मेरे लिए हमेशा प्राथमिकता में रहा है। यहाँ की जनता की समस्याएँ सीधे केंद्र सरकार तक पहुँचाई जाएंगी। रेलवे और कोल इंडिया से जुड़े मुद्दों को हल कराने के लिए मैं संबंधित मंत्रियों से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा करूँगी।”
वहीं विधायक जयसिंह मरावी ने कहा –
“जनता की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान की दिशा में काम करना ही हमारा दायित्व है। कोयलांचल मेहनतकश लोगों की धरती है और यहाँ के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रदेश स्तर पर लगातार प्रयासरत हूँ। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएँ हर हाल में सुदृढ़ की जाएँगी।”
प्रतिष्ठान के संचालक और भाजपा नेता दौलत मनमानी ने सांसद एवं विधायक का स्वागत करते हुए कहा –
“यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि माननीय सांसद और विधायक अचानक हमारे बीच पहुँचे और लोगों की बातों को सुना। ब्रांड युवा सदैव युवाओं को नई दिशा देने का प्रयास करता रहा है और हमें विश्वास है कि जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।”
इस मौके पर बुढार के मंडल अध्यक्ष अर्जुन सोनी समेत भाजपा कार्यकर्ता, सिंधी समाज के पदाधिकारी और कई व्यापारी भी मौजूद रहे। सभी ने जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति को सराहते हुए आभार व्यक्त किया।
स्थानीय नागरिकों का कहना था कि सांसद और विधायक का इस तरह सीधे जनता के बीच पहुँचना सकारात्मक संदेश देता है और इससे जनता का विश्वास बढ़ता है। लोगों ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कोयलांचल क्षेत्र में विकास की रफ़्तार और तेज़ होगी।