खेल महोत्सव के साथ चलेगा स्वदेशी अपनाओ अभियान प्रधानमंत्री की अपील के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने किया व्यापारियों से अनुरोध व्यापारी प्रतिष्ठान के आगे लिखे कि यहां मिलता है स्वदेशी सामान मिलता है

खेल महोत्सव के साथ चलेगा स्वदेशी अपनाओ अभियान
प्रधानमंत्री की अपील के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने किया व्यापारियों से अनुरोध
व्यापारी प्रतिष्ठान के आगे लिखे कि यहां मिलता है स्वदेशी सामान मिलता है
कटनी। खजुराहो कटनी के लोकप्रिय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के विधायक, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। खेल महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया है कि स्वदेशी सबके जीवन का मंत्र बने। यह संदेश हमें कार्यकर्ताओं से लेकर व्यापारी और आम जनता तक पहुंचना है। श्री वीडी शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठानों के बाहर बोर्ड लगवाए कि यहां स्वदेशी सामान मिलता है । हमें अपनी संसदीय क्षेत्र में सभी व्यापारियों से अपील करना है कि वह अपनी दुकान के सामने स्वदेशी का बोर्ड लगाए श्री शर्मा ने अनुरोध किया कि कटनी जिले के विधायकगण, जिला अध्यक्ष सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी तथा भाजपाजन इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलावें। इस अवसर पर कटनी से जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, विधायकगण संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडेय, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, मंडल अध्यक्ष, मण्डल संयोजक, सहसंयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।