महापौर ने किया कटाएघाट रिवर फ्रंट विकास कार्यों का औचक निरीक्षण निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

0

महापौर ने किया कटाएघाट रिवर फ्रंट विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
कटनी।। शहर की सुंदरता और नागरिकों की सुविधा में वृद्धि के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कटाएघाट, मोहन घाट एवं मसुरहाघाट में रिवर फ्रंट योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिक जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा सकें। करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से संचालित इस योजना में पिचिंग, वॉल निर्माण, पाथवे, ग्रीनरी, लाइटिंग, ड्रेन एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि रिवर फ्रंट योजना से शहरवासियों को सौंदर्य और सुविधाओं का लाभ मिलेगा, साथ ही पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। महापौर सूरी ने कटाएघाट नदी के बीचों-बीच स्थित चट्टान पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करने एवं मंदिर मार्ग के पास स्थित पुराने चबूतरे पर रैंप, प्रकाश व्यवस्था व प्राकृतिक झरना विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही, श्रीराम जानकी मंदिर के सामने बने चबूतरे को रेलिंग लगाकर सुरक्षित व आकर्षक बनाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रीनरी एरिया का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए नागरिकों की सुविधा हेतु आधुनिक बेंच लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेल्फी पॉइंट, पेवर ब्लॉक फ्लोरिंग, पिचिंग, वॉल निर्माण व क्यारियों जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। महापौर श्रीमती सूरी ने सुरम्य पार्क का भी दौरा किया और स्विमिंग पूल में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं बोटिंग स्थल पर उन्होंने आगंतुकों से चर्चा कर व्यवस्थाओं में और सुधार के सुझाव भी आमंत्रित किए। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, श्रीमती बीना बैनर्जी, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्विनी पांडेय सहित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *