तेज रफ्तार एंबुलेंस ने हाईवे पर मचाई मौत की दौड़, 8 गायें रौंदी गईं

शहडोल। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। शहडोल से बुढ़ार जाने वाले मार्ग पर कुंदन किंग होटल के पास आधी रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क पर बैठी गायों के झुंड को रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में लगभग 8 गायें चपेट में आ गईं, जिनमें से कई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंबुलेंस काफी तेज गति से गुजर रही थी और अंधेरे में अचानक झुंड के सामने आ जाने से यह टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गायें सड़क पर बिखर गईं और एंबुलेंस के अगले हिस्से को भी भारी नुकसान पहुंचा। घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। रात के समय सड़क पर बड़ी संख्या में मवेशी बैठ जाते हैं, जिसके कारण वाहन चालक अनजाने में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रशासन और जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
लोगों ने मांग की है कि हाइवे पर मवेशियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। रात के समय नियमित गश्त, चेतावनी बोर्ड और बैरियर की व्यवस्था की जाए, ताकि सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृत गायों को सड़क किनारे हटवाया गया और यातायात को सामान्य कराया गया। पुलिस ने एंबुलेंस और हादसे के पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और मवेशियों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।