गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी तेज, कलेक्टर-एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण

0

गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी तेज, कलेक्टर-एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण
कटनी।। गणेश उत्सव के समापन पर होने वाले प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। बुधवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने गाटरघाट और पीरबाबा घाट पहुंचकर बन रहे कृत्रिम विसर्जन कुंडों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर यादव ने साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेटिंग, तैराकों की तैनाती, होमगार्ड बल और लाइफ जैकेट सहित कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विसर्जन शुरू होने से लेकर समाप्ति तक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर तैनात रहें और विसर्जन समयबद्ध और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गाटरघाट, मोहनघाट, मसुरहा घाट, माईनदी घाट, बाबाघाट, छपरवाह घाट, बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, पीरबाबा निवार नदी, हनुमान घाट दोनों ओर, बजरंग कॉलोनी तट, ट्रांसपोर्ट नगर तालाब, कटाये घाट और अमीरगंज तालाब में विसर्जन कुंड तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए चलित कृत्रिम कुंड की भी व्यवस्था की गई है। निगम आयुक्त ने बताया कि सभी मूर्ति विसर्जन स्थलों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और प्रशासनिक निगरानी में सुरक्षित व व्यवस्थित विसर्जन सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *