वसूली में लापरवाही तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज, निगमायुक्त ने वेतन पर लगाई रोक
वसूली में लापरवाही तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज, निगमायुक्त ने वेतन पर लगाई रोक
कटनी। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों के अगस्त माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि वसूली कार्य निगम कर्मियों का नैतिक दायित्व है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वसूली दल को रोजाना वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर बकायादारों से नियमित संपर्क साधने और बकाया राशि निगम कोष में जमा कराने के निर्देश दिए। साथ ही 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा कर बकाया करदाताओं को बिल वितरण, फोन व मैसेज से जानकारी देने तथा छूट का लाभ बताते हुए समय पर बकाया जमा कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक सहित राजस्व एवं जल प्रदाय विभाग का वसूली अमला मौजूद रहा।