पार्षद, व्यापारी संघ, अधिवक्ता संघ और गणमान्य नागरिकों का एक स्वर,सिगुड़ी मोड़ पर बस स्टैंड बनाने का विरोध, कहा यात्रियों को होगी परेशानी

0
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। मानपुर में स्थायी बस स्टैंड के निर्माण को लेकर विवाद तेज हो गया है। नगर परिषद के पार्षदों, व्यापारी संघ, अधिवक्ता संघ और गणमान्य नागरिकों ने पूर्व में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा चिन्हित राजस्व भूमि पर ही बस स्टैंड बनाए जाने की मांग उठाई है।
पार्षदों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोर्ट के पास प्रस्तावित स्थल यात्रियों के लिए सबसे सुविधाजनक है। यहां से व्यवहार न्यायालय, एसडीएम कोर्ट, तहसील, संदीपनी स्कूल, नगर परिषद कार्यालय सहित सभी प्रमुख संस्थान नज़दीक हैं। यदि सिगुड़ी मोड़ पर बस स्टैंड बना दिया गया, तो आमजन विशेषकर गरीब और वृद्ध यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
व्यापारी संघ अध्यक्ष राजू गुप्ता ने जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से मांग की कि नगर विकास और सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए पूर्व में निरीक्षण और खसरे में दर्ज जगह पर ही निष्पक्ष रूप से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए, नालियों, शौचालयों और रैन बसेरा जैसी सुविधाओं का विकास भी साथ में होना चाहिए।
पार्षद खुशबू गुप्ता ने नाराज़गी जताई कि 24 अगस्त 2024 को पार्षदों द्वारा दिए गए आवेदन पर अब तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि परिषद की बैठक 3 सितंबर 2025 को तय है, उसमें इस विषय को एजेंडे में शामिल किया जाए। उनका आरोप है कि पार्षदों की सहमति और जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है।
इधर, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कुशलेंद्र तिवारी, अनिरुद्ध मिश्रा, नागेंद्र पटेल और मुन्नालाल चौधरी सहित कई वरिष्ठ नागरिकों ने भी राजस्व भूमि पर बस स्टैंड निर्माण की वकालत की। उन्होंने कहा कि इस स्थान से सीएम राइज़ विद्यालय, कन्या शिक्षा परिषद, आईटीआई, बीएससी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर और छात्रावास पास होने के साथ-साथ अतिरिक्त राजस्व भूमि भी लगी हुई है। इससे भविष्य में बस स्टैंड का विस्तारीकरण भी संभव रहेगा।
इसके विपरीत, सिगुड़ी मोड़ पर प्रस्तावित भूमि से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आई हैं। वह क्षेत्र वन भूमि से घिरा हुआ है, जिस कारण वहां स्थायी बस स्टैंड का निर्माण व्यावहारिक रूप से कठिन बताया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह और कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से आग्रह किया है कि पूर्व प्रस्तावित राजस्व भूमि पर ही बस स्टैंड निर्माण कार्य को मूर्त रूप दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed