संत कंवरराम वार्ड एवं जाकिर हुसैन वार्ड के नागरिकों को मिली 87.50 लाख की विकास कार्यों की सौगात

संत कंवरराम वार्ड एवं जाकिर हुसैन वार्ड के नागरिकों को मिली 87.50 लाख की विकास कार्यों की सौगात
कटनी।। नगर निगम द्वारा लगातार विभिन्न वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विकास कार्यों की झड़ी लगाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में संत कंवरराम वार्ड एवं जाकिर हुसैन वार्ड में 87 लाख 84 हजार 500 रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि “शहर के प्रत्येक वार्ड का समान एवं चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, शेड निर्माण व सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों से नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। नगर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”
इन वार्डों को मिली सौगात
संत कंवरराम वार्ड में
वृंदावन पंजवानी जी के घर से नंदलाल चेलानी जी के घर तक 5.14 लाख की लागत से सीसी सड़क।
नारायण दास मटानी जी के घर से पंजूमल मटानी जी के घर तक 9.33 लाख से सीसी सड़क।
बबला किराना से राजकुमार झामनानी तक 12.37 लाख की लागत से सीसी नाली।
पोस्ट ऑफिस से शंकर मंदिर तक 10.63 लाख की लागत से नाली रिपेयरिंग एवं कव्हरिंग कार्य।
जाकिर हुसैन वार्ड में
श्री सूरसती खेरमाई मंदिर परिसर मुक्तिधाम में 7.20 लाख रुपए की लागत से शेड एवं सौंदर्यीकरण कार्य।
खेरमाई मंदिर के बाजू से 29.45 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन।
13.69 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य।
क्षेत्रीय पार्षदों की प्रतिक्रिया
मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद गोविंद चावला ने कहा कि सड़क निर्माण और नाली निर्माण से नागरिकों को आवागमन एवं जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं, जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद रेखा संजय तिवारी ने सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम शेड एवं सौंदर्यीकरण को वार्डवासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात बताया।
आभार व सहयोग का संकल्प
महापौर सूरी ने नगर विकास हेतु शासन द्वारा मिले अनुदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि “नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और अपनी माताओं व पूर्वजों की स्मृति में एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं।”