कलेक्टर ने विघ्नहर्ता गणेश के किए दर्शन, जिले की खुशहाली के लिए मांगी मंगलकामना

कलेक्टर ने विघ्नहर्ता गणेश के किए दर्शन, जिले की खुशहाली के लिए मांगी मंगलकामना
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव गुरुवार की देर शाम शहर के गणेश चौक पहुंचे, जहां श्री विघ्न-विनाशक गणेश मंदिर में विराजमान भगवान गणेश का सपरिवार दर्शन-पूजन कर महाआरती में शामिल हुए। कलेक्टर ने सुख और समृद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की आराधना कर जिले की प्रगति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति, गणेश चौक की ओर से कलेक्टर का ओढ़नी और पट्टा भेंट कर स्वागत किया गया। कलेक्टर यादव ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से जिलेवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ यह पर्व पूरे जिले में धर्म, अध्यात्म, आस्था और भक्ति का प्रतीक बनकर वातावरण को भक्तिमय बना रहा है।