धनपुरी में सट्टे का नया सरगना…? दीपक राय की बढ़ती पकड़ से लोगों में दहशत

0

 

धनपुरी । क्षेत्र एक बार फिर सट्टे और अवैध कारोबार की चर्चाओं से गूंज उठा है। पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों और बार-बार की चेतावनियों के बावजूद स्थानीय पुलिस और बीट प्रभारी की शह पर सट्टा माफिया अपने पैर पसार रहा है। बीते शनिवार को हुए घटनाक्रम ने इस पूरे खेल की पोल खोलकर रख दी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कथित तौर पर दीपक राय नाम का युवक अब सट्टे के कारोबार का नया चेहरा बनकर उभर रहा है। दो से ढाई दशक पहले धनपुरी में चर्चित नाम सुरेश राय सट्टे और अवैध धंधों का पर्याय माना जाता था। आज वही तस्वीर धीरे-धीरे दोहराई जा रही है। लोग खुलेआम कहने लगे हैं कि दीपक राय उसी राह पर तेजी से बढ़ रहा है।

शनिवार को समिति ग्राम तिलहरी के एक युवक का सट्टा फंसा और उसमें लाखों रुपये का चुकर किया गया। जिस तरह झूले में पैसा ले जाया गया और जिस जल्दबाजी में हिसाब चुकता किया गया, उससे यह साफ हो गया कि यह खेल हजार-दो हजार का नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों तक फैल चुका है। क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि इस नेटवर्क के तार केवल बुढ़ार तक ही नहीं बल्कि जबलपुर और यहां तक कि दुबई से भी जुड़े हो सकते हैं।

दीपक राय का नाम सिर्फ सट्टे तक ही सीमित नहीं है। कब्रिस्तान के समीप बने उसके ठिकाने पर शराब की अवैध बिक्री, कबाड़ कारोबार और नशे के धंधे खुलेआम संचालित हो रहे हैं। यही ठिकाना अब धनपुरी का नया “सट्टा हब” बन चुका है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि कुछ समय पहले तक यही दीपक राय एक होटल में कप-प्लेट धोकर गुजारा करता था। लेकिन आज उसके बढ़ते संपर्क, रसूख और नेटवर्क ने उसे धनपुरी का चर्चित चेहरा बना दिया है। उसकी हैसियत और दबदबा देखकर लोग उसकी तुलना सुरेश राय से करने लगे हैं, जिसने वर्षों पहले पूरे क्षेत्र में सट्टा और अवैध कारोबार की जड़ें गहरी कर दी थीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा खेल संभव नहीं हो सकता। शहडोल पुलिस अधीक्षक की निष्पक्ष कार्रवाई के बावजूद धनपुरी पुलिस की चुप्पी और संरक्षण देने का रवैया गंभीर सवाल खड़े करता है। खुलेआम सट्टे का कारोबार होना और करोड़ों रुपये का चुकर होना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर चोट है बल्कि यह प्रशासन की निष्क्रियता की ओर भी इशारा करता है।

धनपुरी का यह खेल अब सिर्फ एक शहर की समस्या नहीं रहा। सट्टे, शराब और नशे के इस गठजोड़ ने पूरे क्षेत्र को अपने जाल में लपेट लिया है। अगर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed