ईद मिलादुन्नबी पर आयोजित महा रक्तदान शिविर का प्रथम चरण सफल, 168 यूनिट रक्त संग्रहित

महिलाओं की बढ़ी सहभागिता
शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें महिलाओं की सहभागिता पहले से कहीं अधिक देखने को मिली। न केवल मुस्लिम समाज बल्कि अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
वरिष्ठ नागरिकों का प्रोत्साहन
शिविर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने संयुक्त मुस्लिम समाज को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

चिकित्सकों और स्टाफ की जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ, डॉ. शमीम अहमद अंसारी, श्यामला राव, ज्योति , विमलेश सिंह, संजय कुर्सेला, गोपी वर्मा, योगेश्वर, विमलेश, बृजेश, बलराम, राजकुमार, रामकुमार, हीरालाल, इंद्रपाल सहित अन्य चिकित्सालय स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी से भूमिका निभाई।
दूसरे चरण का आयोजन 7 सितंबर को
संयुक्त मुस्लिम समाज द्वारा महा रक्तदान शिविर का दूसरा चरण 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम इकरा पब्लिक स्कूल,अंडर ब्रिज के पास, भारती पैलेस के बगल में होगा।