पितरों की स्मृति में सेवा-भोज, वृद्धजनों संग बिताए आत्मीय पल

0

पितरों की स्मृति में सेवा-भोज, वृद्धजनों संग बिताए आत्मीय पल
कटनी।। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पितृपक्ष के पावन अवसर पर “पितरों की याद में सेवा-भोज” कार्यक्रम का आयोजन दद्दाधाम वृद्धाश्रम में किया गया। इस सेवा-कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों की सेवा करना, उनके साथ समय बिताना और उन्हें परिवार जैसा स्नेह प्रदान करना रहा। सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों ने आश्रम पहुँचकर दद्दा जी का आशीर्वाद लिया एवं समाधि स्थल के दर्शन किए। इसके बाद आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के सभी सदस्य बुजुर्गों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण करते हुए आत्मीय संवाद में शामिल हुए और उनके हालचाल जाने। भोजन उपरांत वृद्धजनों का तिलक कर, फल व भेंट स्वरूप सामग्री प्रदान की गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम का वातावरण अपनत्व और स्नेह से सराबोर रहा। कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष लोकेश टीनू सचदेवा, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मंजूवाला शर्मा एवं महामंत्री रौनक खंडेलवाल ने प्रस्तुत की। अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा ठाकुर एवं दीपक वर्मा द्वारा की गई, वहीं आभार ज्ञापन संस्था के सचिव अखिलेश पुरवार ने किया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों में योगेश बत्रा, नीरज जसूजा, अंकित बिलैया, माही तिवारी, राज सोनी, संतोष पांडे, आशु तिवारी, मुकेश तिवारी, दीपक सोनी, लक्षित सचदेवा, दयाल पॉपटानी, पुरु अग्रवाल, गौरव शर्मा, विजय माखीजा, गौरव नागवानी, साहिल मनवानी, संदीप हिंदुजा, मयंक इड़नानी, मनीष साहू, शैलेश पाठक, सिमरन शर्मा, श्रुति चौदहा, श्रुति सेठिया, जतिन कोटवानी, प्रदीप द्विवेदी, अरजीत खरे, कृष्णा सोनी, मनोज गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में सदस्य और समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष झलक रहा था। संस्था ने इसे अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed