दिनदहाड़े चोरी: बाइक की डिग्गी तोडक़र 50 हजार नकदी उड़ाए

0

(अनिल तिवारी+91 70003 62359)
शहडोल। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। फरियादी विजय सिंह पिता मोलन सिंह उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम तरेरा (पुलिस चौकी सरई, थाना करने की पठार, जिला अनूपपुर) ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह खेती किसानी के साथ किराना दुकान भी संचालित करता है। 10 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे उसने पंजाब नेशनल बैंक शाखा शहडोल से चेक के माध्यम से 50 हजार रुपये निकाले और रकम को मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर मैरीना टाइपिंग सेंटर के सामने वाहन खड़ा कर फोटो कॉपी कराने चला गया।
करीब 20 मिनट बाद बाहर लौटने पर उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि मोटरसाइकिल की डिग्गी खुली पड़ी है और उसमें रखी 50 हजार रुपये की नकदी के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, तीन चेकबुक (वहीदा बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक), तीनों बैंकों की पासबुक, उसकी मां रतीबाई सिंह की बड़ौदा बैंक की पासबुक तथा स्वसहायता समूह की 5 पासबुक चोरी हो चुकी हैं। आसपास तलाश करने पर भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही इस तरह की वारदातों से लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *