ई नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से नागरिक गण घर बैठे बकाया करों को ऑनलाइन जमा कर प्राप्त कर सकते है लोक अदालत की छूट का लाभ
ई नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से नागरिक गण घर बैठे बकाया करों को ऑनलाइन जमा कर प्राप्त कर सकते है लोक अदालत की छूट का लाभ
कटनी।। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम के संपत्ति एवं जल उपभोक्ता प्रभार की बकाया राशि को घर बैठे जमा करने की सुविधा प्रदान करने हेतु ई नगर पालिका पोर्टल एम पी के 2.0 सर्वर तैयार किया गया है। नागरिकगण शनिवार 13 सितंबर 2025 को नगर के विभिन्न पांच स्थलों में आयोजित होने वाली लोक अदालत के साथ ही https://www.enagarpalika.mp.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से भी अपनें बकाया संपत्ति कर एवं जल उपभोक्ता प्रभार की बकाया राशि का भुगतान कर नियमानुसार अधिभार में मिलने वाली छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए नागरिक एवं करदाता प्ले स्टोर में जाकर एमपी ई नगर पालिका एप्लिकेशन को डाउनलोड कर अपनी सिटीजन आईडी बनानी होगी। इस आईडी के माध्यम से नागरिक आसानी से अपने संपत्ति कर एवं जल उपभोक्ता प्रभार का भुगतान कर लोक अदालत के दौरान मिलने वाली छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही नागरिकगण नगर निगम कार्यालय, सुभाष चैक सहित निगम के जोन कार्यालय बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप, खिरहनी फाटक एवं माधव नगर उप कार्यालय में पहुंचकर संपत्ति कर एवं जलकर के संग्रहण काउंटर में भी अपने बकाया जलकर एवं संपत्ति कर की राशि का भुगतान कर लोक अदालत के दौरान मिलने वाली छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।
निगमायुक्त नीलेश दुबे नें नगर के समस्त करदाताओं से ऑनलाइन सुविधा सहित निगम द्वारा आयोजित पांच शिविर स्थलों पर पहुंचकर अपने बकाया करों की राशि का भुगतान कर लोक अदालत में मिलने वाली छूट के सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।