बरगवां में अवैध रूप से संचालित राधे पैथोलॉजी सील जांच में सामने आईं गंभीर अनियमितताएं, संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई
बरगवां में अवैध रूप से संचालित राधे पैथोलॉजी सील
जांच में सामने आईं गंभीर अनियमितताएं, संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

कटनी।। बरगवां क्षेत्र में बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रही राधे पैथोलॉजी लैब को प्रशासनिक जांच के बाद सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर की गई।
जांच दल में नायब तहसीलदार (पहाड़ी) अतुलेश सिंह, जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र सिंह ठाकुर और नगर पालिका निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक शामिल थे। जांच के दौरान एसडीओ चतुर्वेदी स्वयं भी मौके पर मौजूद रहे।
जांच में सामने आया कि राधे पैथोलॉजी का संचालन आशीष मिश्रा नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था, जो कि डीएमएलटी डिग्रीधारी हैं। रिपोर्टों पर हस्ताक्षर भी उन्हीं के द्वारा किए जा रहे थे।
जांच के दौरान लैब के पास न तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र पाया गया, न ही बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण सर्टिफिकेट और न ही किसी प्रकार का पंजीयन प्रमाण पत्र उपलब्ध था।
प्रशासन ने इसे अनाधिकृत एवं अवैध संचालन मानते हुए तत्काल प्रभाव से लैब को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि केवल अधिकृत एवं पंजीकृत लैब से ही जांच कराएं, ताकि फर्जी रिपोर्टिंग और स्वास्थ्य जोखिमों से बचा जा सके।