निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर, वरिष्ठ हृदय विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी देंगे सेवाएं
शहडोल। जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। एस.एम.सी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रोटरी क्लब शहडोल के सौजन्य से आगामी 21 सितंबर 2025, रविवार को आयोजित होगा। शिविर का स्थल श्रीराम हेल्थ सेंटर, जयसिंहनगर चौक, पाली रोड, तहसील के बगल में, शहडोल तय किया गया है।शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसमें हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी (MD, DM – Cardiology) अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. सूर्यवंशी छत्तीसगढ़ के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट हैं और उनके पास हृदय रोगों के उपचार का लंबा अनुभव है। उन्होंने अब तक हजारों मरीजों का सफल इलाज किया है।
शिविर में आने वाले मरीजों को न केवल विशेषज्ञ परामर्श मिलेगा बल्कि एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उन मरीजों को लाभ पहुंचाना है, जिन्हें आर्थिक कारणों या विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपलब्धता के चलते बड़े शहरों तक जाना पड़ता है।
एस.एम.सी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर की ओर से बताया गया है कि इस शिविर में सभी प्रकार के हृदय रोगों के इलाज की जानकारी दी जाएगी। खास बात यह है कि अस्पताल को ESIC, CSEB और SECL से मान्यता प्राप्त है, जिससे मरीजों को भरोसेमंद और मानक उपचार की गारंटी मिलेगी।
शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य रखा गया है। इसके लिए इच्छुक लोग 88714-30223 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 9039855001 और 9039855002 पर भी पूछताछ की जा सकती है।
रोटरी क्लब शहडोल के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में हृदय रोगों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह शिविर लोगों को न केवल जागरूक करेगा बल्कि विशेषज्ञ परामर्श के जरिए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान करेगा।