कांग्रेस में गुटबाजी पर उमंग सिंगार ने साधी चुप्पी,कमलेश्वर पटेल के बयान से किया किनारा, बोले मुझे जानकारी नहीं

0
(शुभम तिवारी)
शहडोल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में लगातार गहराती गुटबाजी को लेकर उठ रहे सवालों पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शहडोल में चुप्पी साध ली। मीडिया ने जब उनसे कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य और वरिष्ठ नेता कमलेश्वर पटेल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो सिंगार ने साफ शब्दों में कहा—“मुझे इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए इस पर कुछ भी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।”
सिंगार इन दिनों कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा एवं “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत शहडोल संभाग के दौरे पर हैं। इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे संगठनात्मक हालात को लेकर सवाल किए थे।
दरअसल, कुछ दिनों पहले कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को नसीहत देते हुए बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में प्रतिस्पर्धा तो हमेशा रही है, लेकिन गुटबाजी इतनी नहीं होनी चाहिए कि पार्टी बिखरने लगे। उनके इस बयान ने प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया था।
हालांकि, उमंग सिंगार ने इस पर किसी भी तरह का मत प्रकट करने से साफ इंकार कर दिया और केवल अपने कार्यक्रमों तक ही बात सीमित रखी। इससे कांग्रेस के भीतर उठ रहे सवालों और नेतृत्व को लेकर चल रही चर्चाओं को और हवा मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed