लघु वनोपज समिति की बैठक सम्पन्न,विकास कार्यों एवं जनहित मुद्दों पर हुई चर्चा

0
शहडोल। मंगलवार को लघु वनोपज कार्यालय, जयसिंहनगर में समिति की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विशेष रूप से सीसी रोड निर्माण, स्टॉप डैम निर्माण तथा आवागमन की समस्याओं को प्राथमिकता दी गई।
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष रामनारायण पांडेय ने बरसात के मौसम में ग्रामीणों और विशेषकर छात्रों को होने वाली कठिनाइयों को रेखांकित करते हुए प्राथमिक शाला खैरवार टोला से प्रधानमंत्री सड़क तक पहुंच मार्ग बनाने का प्रस्ताव रखा। उनका कहना था कि इस मार्ग के निर्माण से बरसात में कीचड़ और अव्यवस्था की समस्या दूर होगी तथा बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा।
बैठक में समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष रामनारायण पांडेय, प्रबंधक धीरेंद्र सिंह, सदस्य किरण साहू, गोविंद सिंह सहित सभी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने जनहित के प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए शीघ्र कार्यवाही की आवश्यकता बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed