जमीन सौदे में बड़ा खेल
अनिल तिवारी
7000362359
पहले 55 लाख में बेची, फिर करोड़ों में दूसरी डील!
शहडोल। जिले की सोहागपुर तहसील में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। मामला राजस्व ग्राम कुदरी (खसरा नंबर 418/4, रकबा 0.790 हेक्टेयर, जुज भाग 0.131 हेक्टेयर) की भूमि का है, जहां एक ही जमीन का दो-दो बार अनुबंध कर करोड़ों का खेल रचा गया।
पीड़ित सुनील कुमार शर्मा ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी महिला अनीता वर्मन पति रामरतन वर्मन ने 12 जुलाई 2025 को उक्त भूमि को 55 लाख रुपये में बेचने का अनुबंध उससे किया था। इस दौरान 5 लाख रुपये अग्रिम भी लिए गए और बाकायदा नोटरी के सामने अनुबंध लिखा गया। तय हुआ था कि बंटवारा पूरा होने पर शेष राशि लेकर पंजीयन कराया जाएगा।
लेकिन फरियादी के मुताबिक, जब अगस्त-सितंबर में उसने पंजीयन की स्थिति पूछी तो आरोपी टालमटोल करने लगी। बाद में खुलासा हुआ कि अनीता वर्मन ने उसी जमीन को 3 करोड़ 80 लाख रुपये में सौरभ प्रताप सिंह, अमित कुमार और प्रकाश द्विवेदी के साथ फिर से डील कर दी और 12 सितंबर 2025 को 3 लाख 04 हजार रुपये की स्टाम्पिंग कराकर रजिस्ट्री भी करा दी।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सुनील शर्मा ने 9 सितंबर को उपपंजीयक को आपत्ति पत्र और 14 सितंबर को अखबार में आम सूचना प्रकाशित कराई थी, इसके बावजूद पंजीयन कर दिया गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला स्पष्ट धोखाधड़ी और मिलीभगत का है, जिसमें सेवा प्रदाता और उपपंजीयक की भूमिका भी संदिग्ध है। सुनील शर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि आरोपी महिला सहित सभी संबंधित लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए|