स्कूल में गूंजे यातायात सुरक्षा के स्वर, विद्यार्थियों को दिए जागरूकता के मंत्र

0
उमरिया। पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यापीठ एमपीईबी कॉलोनी, प्रकाश नगर मंगठार में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित एवं चौकी प्रभारी मंगठार शशि द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले खतरे तथा ओवर स्पीडिंग के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटी-सी लापरवाही जिंदगी को खतरे में डाल सकती है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों से जुड़े प्रश्न पूछे जिनका अधिकारियों ने सरल भाषा में उत्तर दिया। विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए रोचक उदाहरण और कहानियों का भी सहारा लिया गया।
विद्यालय परिवार ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के मन में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed