मेडिकल कॉलेज गेट के सामने हटेंगी दुकानें, यातायात पुलिस ने दी समझाइश
शहडोल। मेडिकल कॉलेज गेट के सामने संचालित हो रही दुकानों से मरीजों और एंबुलेंस के आवागमन में लगातार दिक्कतें आ रही थीं। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यातायात पुलिस को पत्र भेजा था। शिकायत के बाद शुक्रवार को यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाइश दी। सूबेदार प्रियंका शर्मा ने बताया कि कॉलेज गेट के सामने कई दुकानों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। वाहनों के जमावड़े से मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां तक कि एंबुलेंस के आने-जाने में भी बाधा हो रही थी।
यातायात अमले ने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की और साफ निर्देश दिए कि यदि जल्द ही दुकानें नहीं हटाई गईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दुकानदारों ने भी आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लेंगे।
प्रबंधन और यातायात विभाग की इस पहल से मेडिकल कॉलेज आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलने की उम्मीद है।