रिटायर्ट पुलिस अफसर के साथ छल एंव कपटपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी कर रकम ऐठने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रिटायर्ट पुलिस अफसर के साथ छल एंव कपटपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी कर रकम ऐठने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।।गोपाल प्रसाद खांडेल पिता भगवत प्रसाद खांडेल निवासी जबलपुर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की शिकायत पर शीतल प्रसाद दुबे पिता जागेश्वर दुबे उम्र 56 वर्ष एवं रामशंकर दुबे पिता मथुरा प्रसाद दुबे उम्र 46 वर्ष दोनो निवासी ग्राम भखरवारा, थाना बहोरीबंद के द्वारा जमीनो के कूट रचित दस्तावेज दिखाकर जमीन का सौदा किया गया था और शीतल प्रसाद दुबे के द्वारा अपनी जमीन बताकर 28 लाख 70 हजार रुपये में तय करके बयाना बतौर 10 लाख रुपये लिये गये। इसी प्रकार रामशंकर दुबे के द्वारा अपनी जमीन का सौदा 14 लाख 35 हजार रुपये में करके 5 लाख रुपये बयाना बतौर लिये गये थे और बाद में आरोपियो द्वारा एक राय होकर अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से जमीन की रजिस्ट्री करने से मना करने पर दोनो आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 84/25 धारा 420 , 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मामले में, आरोपियों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनका उपयोग कर लाभ अर्जित करने से, धारा 467,468,471,34 भादवि बढायी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया के द्वारा विशेष टीम गठित कर मामले के आरोपी शीतल प्रसाद दुबे पिता जागेश्वर दुबे उम्र 56 वर्ष एवं रामशंकर दुबे पिता मथुरा प्रसाद दुबे से पूछताछ की गई आरोपीयों द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed