आर्मी जवान पर हाथ उठाना पड़ा भारी, झिंझरी पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ा,अब सलाखों के पीछे
आर्मी जवान पर हाथ उठाना पड़ा भारी, झिंझरी पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ा,अब सलाखों के पीछे
कटनी।। झिंझरी पुलिस ने हीरा ढाबा मे आर्मी जवान के साथ मारपीट करने वाले “आरोपीयो किया गिरफ्तार। अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर पुलिस प्रयासरत है इसी दौरान गत 21/09/25 को झिंझरी क्षेत्र के हीरा ढाबा मे वीरेन्द्र सराफ एवं आर्मी के जवान शरद तिवारी निवासी गनियारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21/09/25 के रात्रि मे 12.30 बजे हीरा ढाबा गुलबारा बायपास मे विरेन्द्र सराफ पिता धनेन्द्र सराफ एवं आर्मी के जवान शरद तिवारी के साथ कुछ आरोपियो के द्वारा मारपीट कर तोडफोड की गई थी। जिस पर थाना माधवनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गय। विवेचना दौरान आरोपी विवेक तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी आधारकाप, प्रियाशु रजक पिता राजेन्द्र रजक उम्र 25 वर्ष निवासी चाण्डक चौक ,शुभम उर्फ सुम्मी दुबे पिता राकेश दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी आधारकाप , हर्ष तोमर पिता बालकृष्ण तोमर उम्र 24 वर्ष निवासी आधारकार, राहुल रजक पिता दीनदयाल रजक उम्र 28 वर्ष निवासी आधारकाप, नितीन निषाद पिता कन्हैयालाल निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी आधारकाप को 04/10/25 को गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक चन्द्रकमल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।