नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन: इंदिरा आईवीएफ जबलपुर और आदित्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की संयुक्त पहल
शहडोल। अब निःसंतान दंपतियों को इलाज के लिए बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इंडिरा आईवीएफ जबलपुर एवं आदित्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शहडोल के संयुक्त सौजन्य से नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से आदित्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, न्यू वाईपास के पास, रीवा रोड, में आयोजित होगा।इस विशेष शिविर में देश के अग्रणी आईवीएफ विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। कार्यक्रम में इंदिरा आईवीएफ की विशेषज्ञ डॉक्टर शुभांली शर्मा, एम.बी.बी.एस., एम.डी., गायनोकोलॉजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट और डॉक्टर दिव्यानी ,एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी., गायनी मरीजों को निःसंतानता से संबंधित समस्याओं पर चिकित्सा परामर्श देंगी। इसके साथ ही अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इंदिरा आईवीएफ देशभर में निःसंतान दंपतियों को मातृत्व का सुख देने के लिए जानी जाती है और हजारों जोड़ों को संतान प्राप्ति का सुख दिला चुकी है