प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही से राज्यपाल ने किया संवाद
प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही से राज्यपाल ने किया संवाद
कटनी।। राज्यपाल श्री पटेल हरदुआ में मीरा बाई पति मूलचंद कोल के प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और हितग्राही मीरा बाई से चर्चा की। मीरा बाई ने राज्यपाल का तिलक वंदन कर स्वागत किया और बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही पक्का आवास मिला है, पक्का घर बनने के पहले मेरा परिवार कच्चे खपरैल के घर में रहता था।