शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को सवांरने निगम का सराहनीय प्रयास साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला में 23.23 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य

0

शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को सवांरने निगम का सराहनीय प्रयास
साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला में 23.23 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य
कटनी।। नगर निगम कटनी द्वारा शहर की शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने की दिशा में एक और सराहनीय पहल की गई है। शहर की प्रतिष्ठित साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला में लगभग 23 लाख 23 हजार रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने जनप्रतिनिधियों एवं शाला परिवार की मौजूदगी में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी।
इस अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, एड. सुरेंद्र गुप्ता, जय नारायण निषाद, बीना संजू बनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, पार्षद एड. मौसूफ बिट्टू, उमेन्द्र अहिरवार, शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय (डब्बू) रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती सूरी ने इस अवसर पर कहा कि “निगम प्रशासन न केवल शहर की मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य कर रहा है, बल्कि नगर के शासकीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने हेतु भी निरंतर प्रयासरत है। विद्यार्थियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण मिले — यही हमारा लक्ष्य है।” निगम द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों में कक्षों के ऊपर शेड निर्माण, रंगाई-पुताई एवं मरम्मत कार्य, बाहरी प्रांगण के सौंदर्यीकरण, कार्यालय में गेट निर्माण, तथा सी.सी. पहुंच मार्ग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन कार्यों से शाला परिसर की भौतिक व्यवस्था मजबूत होगी और विद्यार्थियों को बेहतर पठन-पाठन वातावरण मिलेगा। भूमिपूजन के पूर्व महापौर श्रीमती सूरी ने जनप्रतिनिधियों और शाला स्टाफ के साथ परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के पीछे स्थित 11 कक्षों में होने वाले पुट्टी, पुताई और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शाला स्टाफ की मांग पर टॉयलेट निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी को दिए गए। साथ ही शिक्षकों की मांग पर कुर्सी, टेबल एवं कंप्यूटर की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर शाला प्राचार्य सुमनलता सोलंकी, नमिता दुबे, शिवा मिश्रा, पद्मश्री पांडे, शैफाली गुप्ता, प्रतिभा तिवारी एवं बृजमोहन प्यासी सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed