सायना में वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न ’नवरस’ की थीम पर हुए रंगारंग कार्यक्रम,राधा-कृष्ण की मनोहारी छवि रही आकर्षण का केन्द्र
सायना में वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न ’नवरस’ की थीम पर हुए रंगारंग कार्यक्रम,राधा-कृष्ण की मनोहारी छवि रही आकर्षण का केन्द्र
कटनी।। सायना इंटरनेशनल स्कूल, कटनी का 18 वां वार्षिकोत्सव श्री राम प्रताप महरोत्रा डायरेक्टर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, दिल्ली के मुख्य आतिथ्य एवं चेयरपर्सन डाॅ. निधि पाठक के विशिष्ट आतिथ्य व प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की भव्यता विधायक संजय पाठक पूर्व मंत्री म.प्र.शासन के आगमन से और बढ़ गई। इस उत्सव में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सायना ग्रुप के वाइस चेयरमेन यश पाठक, श्रीमती अनुकृति पाठक एवं अतिशा पाठक की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्व: पं. सत्येन्द्र पाठक जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के स्वागतोपरांत सायना की चेयरपर्सन डाॅ.श्रीमती निधि पाठक ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि सायना की प्रगति का आधार बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक हैं और सायना प्रबंधन बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। हम देश सेेवा के मार्ग को सर्वोपरि मानते हुए सायना सैनिक स्कूल के माध्यम से कैडिटों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
सायना के प्राचार्य डाॅ0 आदित्य कुमार शर्मा ने वार्षिक स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शालेय गतिविधियों से सभी को परिचित कराया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से ही मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। कार्यक्रम में साल भर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अपने सदन को आगे रखने के लिए विभिन्न हाउसों को ट्राफियाँ प्रदान की गई। गत सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य काने वाले भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। तदोपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर सभी वर्गो के लगभग 450 छात्र छात्राओं ने समा बाँध दिया। जिसमें नृत्य, गीत, वेस्टन डांस, हिन्दी नाटक आदि का प्रदर्शन किया गया। ब्रह्मा दरबार, राधाकृष्ण का नृत्य, शहरी व ग्रामीण जनों की नोंकझोंक, स्वरांश झारिया का साथियों सहित ’पधारों म्हारे देष’ गीत, राजस्थानी डांस, वृद्धों की उपेक्षा पर आधारित नाटक, महाभारत में कौरव-पांडवों का संवाद, ‘आरंभ है प्रचंड’ गान पर नृत्य, उज्जैन में महाकाल की स्थापना पर आधारित नाटिका व नृत्य, काली के रौद्ररूप द्वारा रक्तबीज का नाश व अंत में भजन की प्रस्तुति ने दर्शकों को बाँधे रखा। कृष्ण बने राजदीप व राधा बनी शिवांषी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। वही शिव बने प्रभात सिंह, काली बनी अंजली शर्मा व ब्रह्मा बने आदित्य राज ने अपने अभिनय से पौराणिक पात्रों को जीवंत कर दिया। दुर्योधन बने आदित्य गुप्ता व भीम बने प्रिंस सिंह ने दर्शकों के भीतर ओज का संचार कर दिया। वही नारद बने अभिजीत ने अतिथियों का मन मोह लिया। शकुनी बने पवन यादव ने अपनी विशेष अदा से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित एक इंग्लिश नाटक भी प्रस्तुत किया गया। विधायक श्री पाठक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसा सांस्कृतिक कार्यक्रम कठिन परिश्रम, लगन एवं आपसी सामंजस्य द्वारा ही प्रस्तुत किए जा सकते हैं। सायना के बच्चे उत्तरोत्तर प्रगति कर रहे हैं इसके लिए प्राचार्य सहित सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
स्कूल बैंड की सुमधुर धुन के बीच राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सायना एज्यूकेशन सोसायटी की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती नीलिमा वाजपेयी, प्रभागीय वन अधिकारी सौरभ शर्मा, श्रीमती पुष्पलता वाजपेयी,श्रीमती भारती शर्मा, मैनेज़मेंट प्रतिनिधि ऋषि अरोरा सहित अन्य गणमान्य जनों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यकम का संचालन मि. कमल सरेचा एवं श्रीमती प्रेरणा अरोरा ने किया। आभार प्रदर्शन हैडबाॅय रणवीर सिंह एवं हैडगर्ल पलक गुमास्ता ने किया। रात्रि भोज के दौरान मैदान में प्रतीकात्मक दीवाली मनाते हुए बच्चों ने जोरदार आतिशबाजी की। कार्यक्रम के संयोजक मि. शिवकुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।